पटना। कुमार निशांत (31 रन, 26 गेंद, 5 चौका) और राजू कुमार (44 रन, 21 गेंद, चार चौका, 4 छक्का) की ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत अंगिका अवेंजर्स ने बिहार क्रिकेट लीग में छह विकेट की जीत अपना खिताबी अभियान शुरू किया। पहले मैच में अंगिका अवेंजर्स ने पटना पायलट्स को छह विकेट से हराया।
पटना पायलट्स ने टॉस जीत कर खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 162 रन बनाये। जवाब में अंगिका अवेंजर्स ने 18 ओवर में चार विकेट पर 165 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
शकीबुल गणि (86 रन, 56 गेंद, नौ चौका, चार छक्का), आकाश राज (32 रन, 18 गेंद, 3 चौका, 1 छक्का) और शशीम राठौर (37 रन, 37 गेंद, 3 चौका, 1 छक्का) की शानदार बैटिंग की बदौलत पटना पायलट्स ने बिहार क्रिकेट लीग के पहले मैच में निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 162 रन बना कर अंगिका अवेंजर्स को 163 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में अंगिका अवेंजर्स की टीम 18 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अंगिका अवेंजर्स की ओर से कुमार निशांत ने 31,राजू कुमार ने 44, अश्विनी कुमार ने 27, केशव कुमार ने नाबाद 24, सरफराज अशरफ ने 22 रन बनाये।
बिहार की राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में चल रही इस लीग के उद्घाटन मुकाबले में टॉस अंगिका अवेंजर्स के कप्तान आशुतोष अमन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अंगिका अवेंजर्स के गौरव कुमार ने पटना को पारी की पहली ही गेंद पर तगड़ा झटका विजय कुमार भारती को आउट कर दिया। विजय कुमार भारती बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद सारा दारोमदार शशीम राठौर और मंगल महरौर के कंधों पर आ गई पर राहुल कुमार ने इस जोड़ी को जमने नहीं दिया।
राहुल कुमार ने 3.4 ओवर में मंगल महरौर को केशव कुमार के हाथों कैच करवाया। मंगल महरौर मात्र दो रन ही बना सके। इसके बाद शशीम राठौर और शकीबुल गणि ने मिल कर पारी को संभाला और सुझबूझ भरी पारी खेलेते हुए 69 रनों की साझेदारी की।
इस जमी जोड़ी को कृष्णा ओझा ने 13.5 ओवर में शशीम राठौर को सरफराज अशरफ के हाथों कैच करवा कर तोड़ा। शशीम राठौर 37 गेंदों में तीन चौकों व 1 छक्कों की मदद से 37 रन बना कर आउट हुए।
शशीम राठौर के आउट होने के बाद युवा खिलाड़ी आकाश राज ने शकीबुल गणि का पूरा साथ दिया। 15.3 ओवर में शकीबुल गणि ने कृष्णा ओझा की गेंद पर छक्का जड़ कर अपना अर्धशतक पूरा किया। शकीबुल गणि और आकाश राज ने शानदार बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पटना पायलट्स की टीम का स्कोर 162 रन तक पहुंचा दिया।
शकीबुल गणि ने 56 गेंदों में नौ चौकों व 4 छक्कों की मदद से नाबाद 86 और आकाश राज ने 18 गेंदों में तीन चौकों व 1 छक्का की मदद से नाबाद 32 रन बनाये।
अंगिका अवेंजर्स की ओर से गौरव ने 29 रन देकर 1, राहुल कुमार ने 24 रन देकर 1 और कृष्णा ओझा ने 38 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में अंगिका अवेंजर्स के कुमार निशांत और राजू कुमार की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ शानदार शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों पटना पायलट्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस जमी जोड़ी को खालिद ने खेल के छठे ओवर में तोड़ा। खालिद ने राजू कुमार को आउट किया। इसके कुछ देर बाद कुमार निशांत को शशीम राठौर ने किया। राजू कुमार ने 26 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाये। राजू कुमार ने 21 गेंदों में चार चौकों व चार छक्कों की मदद से 44 रन बनाये। इसके बाद अश्विनी कुमार और केशव कुमार ने अच्छी बैटिंग की और इसके बाद सरफराज अशरफ ने तेज बैटिंग कर टीम को जीत दिला दी। ्
अश्विनी कुमार ने 19 गेंदों में दो चौकों व 1 छक्का की मदद से 27, केशव कुमार ने 21 गेंदों में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 24, सरफराज अशरफ ने 22 रन बनाये।
इससे पहले टॉस अंगिका अवेंजर्स के कप्तान आशुतोष अमन ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आशुतोष अमन ने यूरो स्पोट्र्स से बातचीत में कहा कि हम चूंकि तीन पेसर के साथ खेल रहे हैं गेंदबाजी को चुना है। मंगल महरौर ने कहा कि अगर टॉस पटना पायलट्स भी जीता तो मैं भी गेंदबाजी करता।