मधु शर्मा
पटना। गर्लफ्रेंड और क्रिकेट दोनों एक साथ नहीं चल सकता। दोनों के लिए पूरा समय चाहिए। एक को समय दूंगा तो दूसरा नाराज। फिलहाल मुझे क्रिकेट से फुर्सत कहां जो गर्लफ्रेंड की बात भी सोचूं। मीडिया में जो खबरें हैं वह सारी गलत व अफवाह मात्र हैं। ये बातें बर्थडे ब्वॉय ईशान किशन ने अपने 22वें जन्मदिन पर मुंबई से खेलढाबा.कॉम से दूरभाष पर हुई विशेष बातचीत में कही।
स्टार क्रिकेटर ईशान किशन ने कहा कि गर्लफ्रेंड (किसी भी लड़की) को पूरा समय चाहिए और मेरे पास अभी टाइम नहीं है। क्रिकेट की प्रैक्टिस से लेकर मैच में ही सारे समय खत्म हो जाते हैं। अगर मैं गर्लफ्रेंड को टाइम देने लगूं तो मैं अपने कैरियर को ही दांव पर लगा दूंगा जो मैं कर नहीं सकता। इसीलिए फिलहाल मैं इन सारे झमलों से कोसो दूर हूं और मेरा सारा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर है।
जब खेल ढाबा ने सवाल किया कि अच्छा चलिए, कोई गर्लफ्रेंड नहीं, दोस्त तो होगी। जवाब में मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में चौकों-छक्कों की बरसात करने वाले ईशान किशन ने स्वीकार किया कि दोस्त तो हैं। कभी फुर्सत के क्षणों में हम सभी मिल बैठकर पार्टी शार्टी भी कर लेते हैं। एक-दूसरे के दुख दर्द को बांट लेते हैं, बस इतना ही।
इंडिया अंडर-19 टीम के कैप्टन रह चुके ईशान किशन ने अपनी नई नवेली भाभी के बारे में बातें शेयर कीं। उन्होंने कहा कि मेरे भैया राज किशन को बहुत सुंदर जोड़ी मिली है। हमारा परिचय तो शादी के पहले से ही है। उन्होंने आईपीएल के दौरान हमारा मैच भी देखा है। पिछले दिनों हुई इस शादी में की गई मस्ती का जिक्र करते हुए ईशान किशन ने कहा कि खूब इंज्वाय किया। हम सबों ने इतना डांस किया कि दो सेट कपड़े चेंज करने पड़े। भाभी के परिवार वालों ने भी हम सबों का खूब आवभगत किया।

कोरोना वायरस के संक्रमण से पुरे देश हुए लॉकडाउन के समय ईशान किशन पटना में ही थे और अपने घर पर ही प्रैक्टिस करते थे। शादी समारोह संपन्न होने के बाद वे मुंबई चले गए हैं और फिलहाल वहां वे मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़कर प्रतिदिन रिलायंस स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं। टीम के सभी सदस्यों को एक होटल में रखा गया है और कोरोना वायरस से बचने के सारे निर्देशों का पालन प्रैक्टिस से लेकर होटल में रहने तक किया जाता है।







