35 C
Patna
Friday, April 19, 2024

क्रिकेट : छिन सकती है अजहर अली की टेस्ट कप्तानी, ये दो हैं कैप्टन बनने की रेस में

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट जगत से बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड दौरे से पहले टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली को पदमुक्त कर दिया जायेगा और उनकी जगह जगह सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम या मोहम्मद रिजवान को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

अजहर ने अभी 81 टेस्ट मैच खेले हैं और वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी है। सूत्रों के अनुसार क्रिकेट समिति का एक प्रभावशाली व्यक्ति उन्हें पद से हटाना चाहता है जबकि पीसीबी चेयरमैन और सीईओ भी अजहर को कप्तान बनाये रखने पर विचार करने की बात कह चुके हैं।

Also Read : गांगुली ने आईपीएल के संबंध के कही बड़ी बात, इस बल्लेबाज को जरुर चुभा होगा टीम से बाहर बैठना

अजहर को पिछले साल अक्टूबर में सरफराज अहमद की जगह टेस्ट कप्तान बनाया गया था। इन 12 महीनों में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से दो टेस्ट मैच गंवाये। उसने श्रीलंका और बांग्लादेश घरेलू शृंखला में जीत दर्ज की लेकिन इंग्लैंड दौरे में तीन टेस्ट मैच की शृंखला में उसे 0-1 से हार झेलनी पड़ी।

सूत्रों के अनुसार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अभी अजहर का स्थान लेने के प्रबल दावेदार है।

Also Read :उद्यमी बने तीन क्रिकेटरों के प्रोडक्ट लांचिंग समारोह से गरमाया बिहार क्रिकेट जगत का पारा

पीसीबी सीईओ वसीम खान ने एक टेलीविजन चैनल को कहा कि अजहर के भविष्य पर फैसला करने के लिये 11 नवंबर को बैठक होगी। इसमें नये मुख्य चयनकर्ता की नियुक्ति पर भी चर्चा होगी क्योंकि मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने यह पद छोड़ दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights