पटना, 27 नवंबर। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में 28 नवंबर से एक दिसंबर तक चलने वाली कूच बिहार ट्रॉफी मैच की पूरी तैयारी हो गई है। मैच से एक दिन पहले बुधवार को स्टेडियम के प्रैक्टिस विकेट पर दोनों टीमों ने जम कर अभ्यास किया।
मैच के सफल संचालन के लिए बीसीसीआई से मैच रेफरी एन संजय शर्मा, अंपायर मयूर वानखेड़े, के रवि तेजा पटना पहुँच चुके है। इस मैच के लिए सीनीयर विडियो एनालिस्ट संजयकुमार, वीडियो एनालिस्ट गुलशन, ऑनलाइन स्कोरर उत्पलकांत, मैनुअल स्कोरर अंशु किरन की नियुक्ति की गई है। इस मैच के ए सी एल यू अजीत पांडे तथा सहायक अंपायर राजीव नन्दन सिंह होंगे।
दोनों टीमों ने मोइनुल हक स्टेडियम में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का जम कर अभ्यास किया।
बिहार टीम
बिहार टीम: मो आलम (कप्तान), अदित्या सिन्हा, गौतम कुमार, पृथ्वी राज, अनुभव सिंह, पार्थ, मो तौफीक (विकेटकीपर), आयुष राज (विकेटकीपर), वासुदेव प्रसाद सिंह (उप कप्तान), अभिषेक कुमार, सत्यम कुमार, सुमन कुमार, बादल कुमार, अगस्त्या, नितेश गुल्ली, अदित्या राज, सूर्यम राज, शाश्वत गिरि, आयुष कुमार सिंह, दीपेश कुमार गुप्ता, आरव झा।
स्पोर्ट स्टाफ: संजय कुमार-कोच, मो. रहमतुल्लाह-सहायक कोच, मो शहवाज़ अहमद खान -फिजिओ, अभिषेक कुमार –ट्रेनर, मनीष आनंद-मैनेजर।
राजस्थान टीम
तोषित भाटिया (कप्तान), आभाष श्रीमाली, चंद्रपाल सिंह, ध्रुव शेट्ठी, गुलाब सिंह, जतिन सैनी, मो. एनस, मनय कटारिया, देवेन्द्र सिंह, नावेद खान, निर्मल विश्नोई, पार्थ यादव, सचिन शर्मा, तनय थवानी, मोहित भगटानी, यश यादव, आकाश मुंडेल,
सपोर्ट स्टाफ: राकेश बतरा- हेड कोच, कुशल देवारा- कोच, आबिद खान- कोच, उत्कर्ष कुलश्रेष्ठ-फिजियो, किंचित नागर- ट्रेनर, ओ पी शर्मा – मैनेजर
लाइजनिंग ऑफिसर- रूपक कुमार
