पटना। सिविल ऑडिट ने बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग (Bihar Corporate T20 Cricket League) का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में सिविल ऑडिट ने बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लि. (BSPHCL) को सात विकेट से हराया।
सिविल ऑडिट के इस खिताबी जीत में बल्ले से शेषदीप पात्रा व अश्विनी कुमार सिंह जबकि गेंद से राजेश कुमार राणा ने कमाल दिखाया। खिलाड़ियों को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, बिहार सरकार के पथ निर्माण व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और पूर्व क्रिकेटर व स्ट्रेट ड्राइव के सीईओ देवजीत तालपात्रा ने पुरस्कृत किया।
राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में खेली जा रही इस लीग के फाइनल मुकाबले में टॉस BSPHCL ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 126 रन बनाये। BSPHCL की ओर जितेंद्र ने 41 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 40, शशीर राठौर ने 9, संजय कुमार सिन्हा ने 11, रवि कुमार ने 25, मुकेश कुमार ने 22, संतोष कुमार ने 5 रन बनाये।
सिविल ऑडिट की ओर दीवान रेहान खान ने 16 रन देकर 1,राजेश कुमार राणा ने 32 रन देकर 3, सचिन प्रसाद ने 28 रन देकर 1 और शेषदीप पात्रा ने 26 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में सिविल ऑडिट ने खराब शुरुआत के बाद अश्विनी कुमार सिंह और शेषदीप पात्रा की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 18.4 ओवर में 3 विकेट पर 127 रन बना कर मैच और ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।
सिविल ऑडिट की ओर से अखिलेश शुक्ला ने 8,शब्बीर हुसैन ने 10, अश्विनी कुमार सिंह ने नाबाद 45, सचिन प्रसाद ने 6, शेषदीप पात्रा ने नाबाद रन बनाये।
BSPHCL की ओर मुकेश कुमार ने 23 रन देकर 2, सुनील कुमार सिंह ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाये।