42 C
Patna
Saturday, April 20, 2024

PV Sindhu के लिए आज कांस्य जीतने की चुनौती, मुकाबला शाम 5 बजे होगा

टोक्यो। टोक्यो 2020 में भारत के लिए स्वर्ण की उम्मीद मानी जा रही पीवी सिंधू (PV Sindhu) भले ही सेमीफाइनल में हार के साथ स्वर्णिम होड़ से बाहर हो गई हैं, लेकिन उनके लिए पदक जीतने का मौका आज भी कायम है।

पीवी सिंधू (PV Sindhu) आज शाम 5 बजे कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की लेफ्ट हैंडर शटलर हि बिंग जियो (He Bing Jiao) का सामना करेंगी। जानिए दोनों की प्रतिद्वंद्विता की कुछ खास बातें :-

ओलंपिक में 6वीं वरीय सिंधू (Sindhu) और 8वीं वरीय जिओ (Jiao) के बीच अब तक कुल 15 मुकाबले हुए हैं
इनमें चीनी शटलर ने 9 मुकाबले जीते हैं, जबकि 26 वर्षीय सिंधू (Sindhu) ने 6 अपने नाम किए हैं।
दोनों के बीच पिछले 5 में से चार मुकाबले चीनी शटलर जीती है।
इन 5 में से सिंधू (Sindhu) ने इकलौता मुकाबला 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में जिओ (Jiao) को सीध गेम में 2-0 से हराकर जीता था।
यही इन दोनों के बीच आखिरी भिड़ंत थी यानी कह सकते हैं कि आखिरी बार दोनों के मुकाबले में सिंधू (Sindhu) भारी पड़ी थीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights