रामगढ़ (झारखंड)। विनीत शाहा बाबू (82 रन, 2 विकेट), पीयूष कुमार (89 रन) और सूरज (30 रन देकर 5 विकेट) के शानदार खेल की बदौलत विंदास क्रिकेट क्लब ने शांति देवी जैन मेमोरियल रामगढ़ जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में पतरातू स्पोट्र्स एकेडमी को 241 रनों से पराजित किया।
शहर के आईएजी, भदानीनगर ग्राउंड पर बुधवार को खेल गए इस मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए बिंदास क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
बिंदास क्रिकेट क्लब की ओर से कप्तान विनीत साहा बाबू ने 62 गेंदों में 11 चौकों व 2 छक्का की मदद से 82, रुद्राक्ष बरियार ने 18,कृष कुमार ने 41,पीयूष कुमार ने 39 गेंदों में 11 चौकों व 4 छक्का की मदद से 89,राहुल कुमार ने नाबाद 16, अक्षय दीप ने नाबाद 14 रन बनाये। अतिरिक्त से 40 रन बने।
पतरातू क्रिकेट एकेडमी की ओर से धर्मवीर कुमार ने 58 रन देकर 2,आयुष कुमार ने 43 रन देकर दो, जयवीर सिंह ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में पतरातू क्रिकेट एकेडमी की टीम 22.3 ओवर में 84 रन पर ऑल आउट हो गई। कशीष मुंडा ने 30, दिव्य प्रकाश कुमार ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त से 17 रन बने। विनीत साहा बाबू ने 10 रन देकर दो, राहुल कुमार ने 12 रन देकर दो और सूरज ने 30 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
बिंदास क्रिकेट क्लब के विनीत साहा बाबू को प्लेयर ऑफ द मैच, पीयूष कुमार को बेस्ट बैट्समैन और सूरज को बेस्ट बॉलर घोषित किया गया।