पुडुचेरी, 13 अक्टूबर। वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार टीम के हार का क्रम जारी है। स्थानीय सीएपी ग्राउंड 3 पर खेले गए मुकाबले में बिहार को वीजेडी नियम से केरल ने 9 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। एलीट कैटेगरी के ग्रुप बी में खेल रही बिहार टीम की यह लगातार तीसरी हार है जबकि केरल की लगातार तीसरी जीत। बारिश की बाधा के बाद परिणाम VJD पद्धति से तय किया गया। इस जीत के लिए केरल को पूरे 4 अंक मिले।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम 43.3 ओवर में मात्र 113 रन पर सिमट गई। टीम के लिए अमर कुमार ने सबसे अधिक नाबाद 32 रन (88 गेंद) बनाए, जबकि अकांशु राय ने 23 रन (42 गेंद) का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका। अंकित कुमार ने 9, आर्यन सिंह ने 11, कप्तान मोहम्मद आलम ने 7, दीपेश गुप्ता ने 4, तौफिक ने 6, यश प्रताप ने 9 रन बनाये।
केरल की ओर से मिधुन एम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं संगीथ सागर वी ने 4.3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए केरल ने बारिश से बाधित मुकाबले में 17.3 ओवर में 97 रन बनाकर 9 विकेट से जीत दर्ज की। टीम के लिए संगीथ सागर वी ने 33 रन नाबाद (58 गेंद) बनाए, जबकि जॉबिन पी. जॉबी ने तेजतर्रार 30 रन (32 गेंद) की पारी खेली।
रोहित के. आर. ने 26 रन (17 गेंद) की तूफानी नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया।
बिहार की ओर से अकांशु राय को एकमात्र सफलता मिली।

संक्षिप्त स्कोर (Brief Score):
वीनू मांकड़ ट्रॉफी (एलीट ग्रुप), पुडुचेरी
बिहार बनाम केरल
CAP ग्राउंड 3, पुडुचेरी — 13 अक्टूबर 2025
बिहार: 113/10 (43.3 ओवर)
अमर कुमार 32*, अकांशु राय 23
मिधुन एम 3/20, संगीथ सागर वी 2/7
केरल: 97/1 (17.3 ओवर, VJD पद्धति)
संगीथ सागर वी 33*, रोहित के.आर. 26*
अकांशु राय 1/26
परिणाम: केरल 9 विकेट से विजयी (VJD Method)