41 C
Patna
Wednesday, April 24, 2024

वीके श्रीवास्तव पटना जिला शतरंज : कृतिका ने टॉप सीड अनंत नारायण को चौंकाया

पटना। पटना जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में सोशल क्लब, कदमकुंआ, पटना में आयोजित बी0के0 श्रीवास्तव मेमोरियल पटना जिला सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में मेनहाजुल होडा, शिवम वर्मा, अनिर्वाण चौधरी, विशाल कुमार, अंजनी कान्त सिन्हा निलेश कुमार, शिवम कुमार सिन्हा, मोहम्मद तवशीर आलम, पियूष मिश्रा, अश्विनी सहित सभी वरीय खिलाड़ियों ने अपने पहले चक्र के मैच जीत लिए हैं। वही प्रथम बोर्ड पर प्रतियोगिता के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी चौधरी अनंत नारायण को पटना के उदयीमान खिलाड़ी कृतिका रंजन ने ड्रॉ पर रोका।

इसके पूर्व इस प्रतियोगिता का का उद्घाटन ऑल बिहार शतरंज संघ की अध्यक्ष एवं सिद्धार्थ इन्स्टिच्युट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक दिलजीत खन्ना के द्वारा खिलाड़ियों के साथ शतरंज खेल कर किया गया। इस अवसर इफ्को के अधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव, इफ्को के प्रबंधक राजन कुमार केशरी, ऑल बिहार शतरंज संघ के पूर्व सचिव अजीत कुमार सिंह, शंभू शाह चेस क्लब के अध्यक्ष जगन्नाथ साहनी, राजेश रंजन, सुशील कुमार सिन्हा, बीएमपी बर्मा, आशीष राज, गणेश उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत एवं मंच संचालन पटना जिला शतरंज संघ के सचिव राकेश रंजन ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार ने किया।

चौधरी अनंत नारायण के ई4 के जवाब में कृतिका ने सिसिलियन पेलिकन वेरिएशन अपनाया। मध्य के खेल मोहरों के आदान-प्रदान के बाद रुख एंडिंग के खेल में बराबर पोजीशन को देखकर चौधरी अनंत नारायण ने बाजी को ड्रॉ करने पर मजबूर हो गए। यह बाजी रुक एंडिंग के गेम में लगभग 50 चालों तक चली।

आज खेले गए प्रतियोगिता के प्रथम चक्र के परिणाम इस प्रकार रहे-
मेनहाजुल होडा (1) ने आकाश शंकर (0) को शिवम वर्मा (1) ने अक्षत राज (0) को अनिर्वाण चौधरी (1) ने अपूर्व आनंद (0) को विशाल कुमार (1) ने ओम कश्यप (0) को अंजनी कांत सिन्हा (1) ने गीतांशु प्रेमांजल (0) को निलेश कुमार (1) ने जगन्नाथ साहनी (0) को शिवम कुमार सिन्हा (1) ने केशव कुमार (0) को किशन राज (1) ने कुमारी सृष्टि (0) को मुकेश कुमार ने कुमार संभव (0) को मोहम्मद तबशीर आलम (1) ने मुकुल राज (0) को पीयूष कुमार मिश्रा (1) ने ऋषिकेश कुमार (0) को अश्विनी (1) ने रितु मेहता(0) को यश राम मौर्य (1) ने सिंकी मेहता (0) को सुनील कुमार त्रिपाठी(1) ने सोनम कुमारी (0) को हराया। वही चौधरी अनंत नारायण (1/2) व कृतिका रंजन (1/2) हर्षवर्धन सहाय(1/2) एवं मनोज कुमार (1/2), नूपुर आनंद (1/2) एवं ऋषि देव कुमार (1/2) के बीच बाजी ड्रा रही।
इस प्रतियोगिता में 18 अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी खेल रहे हैं। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक राजेश रंजन के अनुसार अगले चक्र के मैच कल प्रात: 10:00 बजे से खेले जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights