40 C
Patna
Thursday, April 18, 2024

विजय मर्चेंट ट्रॉफी : पहले दिन बिहार के कप्तान आदित्य ने किया राज

पटना। विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 डेज क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत त्रिपुरा के खिलाफ गुरुवार से शुरू मैच में बिहार के कप्तान आदित्य राज ने शानदार गेंदबाजी की और पहले ही दिन मेजबान टीम को 184 रनों पर समेट दिया। आदित्य राज ने 76 रन देकर कुल सात विकेट चटकाये।
renu gils hostel adv newअगरतल्ला के पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी पर खेले जा रहे इस मैच में टॉस त्रिपुरा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अभिषेक आनंद ने सलामी बल्लेबाज शुभ्रादीप को आउट कर मेजबान टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद नवरुण और अरजीत ने मिल कर त्रिपुरा की पारी को संभाला। इन दोनों के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद आदित्य राज ने अपना जलवा दिखाना शुरू किया और त्रिपुरा की पारी को लड़खड़ा दिया। 99 रन पर उसके आठ विकेट गिर चुके थे। त्रिपुरा की ढहती पारी को सयान और दिपांतु चक्रवर्ती ने मिल कर संभाला और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। त्रिपुरा की टीम 67.5 ओवर में 184 रनों पर सिमट गई। दिपांतु ने नाबाद 58, सयान ने 36, सयान दास ने 16, अरजीत ने 39, नवरुण ने 14 रन बनाये। बिहार की ओर से आदित्य राज ने 76 रन देकर 7, रौशन कुमार सिंह ने 29 रन देकर 2, अभिषेक आनंद ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

बिहार ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 36 रन बना लिये हैं। यश राज सिंह 15 रन बना कर आउट हो चुके हैं। राजपाल चौधरी 13 और दीपेश कुमार गुप्ता बिना खाता खोले विकेट पर टिके हुए हैं। कल मैच का दूसरा दिन है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights