28 C
Patna
Thursday, March 28, 2024

आरके राय मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट की ट्रॉफी का हुआ अनावरण

हाइलाइट्स
►उद्घाटन 22 नवंबर को और पुरस्कार वितरण 24 नवंबर को
►फाइनल के मुख्य अतिथि धनराज पिल्लै और हरेंद्र सिंह होंगे
►वरिष्ठ खेल पत्रकार ज्ञानेंद्रनाथ और दीपक पाण्डेय होंगे सम्मानित
►सर्वश्रेष्ठ एक्शन फोटो खींचने वाले फोटो जर्नलिस्ट किये जायेंगे
►कुल आठ टीमें लेंगी हिस्सा
पटना। आगामी 22 नवंबर से शहर के बीएमपी-5 ग्राउंड पर आरके राय फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले द्वितीय आर के राय मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण अंशुल होम्स के एमडी राहुल सिंह, पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी योगेश कुमार, यू क्राफ्ट के अंजनी कुमार, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अजितेश राय, अरुणिमा राय ने शेखपुरा वेडिंग हाल में संयुक्त रूप से किया गया।
तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में राज्य की आठ श्रेष्ठ टीमें आर्मी ब्वॉयज, बिहार पुलिस एकलव्य मुज़्ज़फरपुर, खगड़िया, भोजपुर, बक्सर, पटना और आर के राय फाउंडेशन की टीमें खेलेंगी। यह प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली जायेगी। टूर्नामेंट का उदघाटन 22 नवंबर को और फाइनल 24 नवंबर को खेला जायेगा। पारितोषिक वितरण के मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान पदमश्री धनराज पिल्ले और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित भारतीय टीम मुख्य प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह होंगे। फाइनल मैच के पहले धनराज पिल्ले, हरेंद्र सिंह और अजितेश के साथ राज्य के पूर्व खिलाड़ी,अधिकारी और प्रशिक्षक भी खेलेंगे।
इस अवसर पर बिहार में खेल को बढ़ावा देने वाले दिग्गज पत्रकार ज्ञानेंद्रनाथ और दीपक पाण्डेय को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।

बिहार के फोटोग्राफर के लिये भी दिग्गज हॉकी खिलाड़ियों को खेलते एक्शन फोटो खींच पुरस्कार जितने का अवसर मिलेगा। तीन सर्वश्रेष्ठ एक्शन फ़ोटो खीचने वाले फोग्राफर को पुरुस्कार भी दिया जाएगा।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। रवि रोशन को टेक्निकल, विक्की सिंह राणा को मैदान, मुकेश कुमार को परिवहन, भीम कुमार को आवास, राहुल कुमार को स्वागत समारोह उप समिति का संयोजक बनाया गया है।

इस अवसर पर वरिष्ट पत्रकार ज्ञानेंद्रनाथ, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ अनुराग शरण और चंदन राज भी मौजूद थे। इस बात की जानकारी आयोजन सचिव अजितेश राय और टूर्नामेंट निदेशक योगेश कुमार ने दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights