39 C
Patna
Tuesday, April 16, 2024

देवयंती देवी मेमोरियल क्रिकेट : वाईसीसी Sports एकेडमी बना चैंपियन

पटना। वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने देवयंती देवी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। उसने फाइनल मुकाबले में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस को चार रन से पराजित किया।

राजधानी के खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट पर 168 रन बनाये। आदित्य ने पांच चौकों व दो छक्कों की मदद से 47, नंदन ने चार चौकों की मदद से 35, आयुष ने चार चौकों की मदद से 20, रोहित ने दो चौकों की मदद से 19, मो याकूब ने दो चौकों की मदद से 12 रन बनाये। अतिरिक्त से 12 रन बने। रोहित रंजन ने 50 रन देकर चार, रितेश ने 9 रन देकर एक, प्रतीक ने 17 रन देकर 1, आयुष ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाये। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस की टीम 30 ओवर में नौ विकेट पर 164 रन बनाये। अश्विनी ने पांच चौकों की मदद से 59, आयुष ने चार चौकों की मदद से 34, अमन गुप्ता ने तीन चौकों की मदद से 24, रोहित रंजन ने एक चौका की मदद से 13 रन बनाये। अतिरिक्त से 3 रन बने। मो याकूब ने 28 रन देकर 3, आयुष ने 18 रन देकर 2, सूरज ने 23 रन देकर 2, रोहित ने 32 रन देकर एक और नंदन ने 41 रन देकर एक विकेट चटकाये। मो याकूब को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सबों को जेल अधिकारी राजीव कुमार, बैंक अधिकारी सुबोध कुमार, क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के उज्ज्वल कुमार, सुमित कुमार, कोचिंग संचालक धनंजय कुमार, रेलवे अधिकारी संतोष कुमार, ऑडिट अधिकारी शैलेश कुमार, अजय कुमार, पिंटू कुमार, इंजीनियर संजीव कुमार, कुंदन कुमार, संतोष तिवारी ने पुरस्कृत किया। इस मैच के लिए कलर ड्रेस वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी के कोच संतोष कुमार द्वारा उपलब्ध कराया गया था।
इस मौके पर कोच अनुज सिरोही, संतोष कुमार, मृणाल, उज्ज्वल, अनुराग, रामभगत को विशेष रूप में सम्मानित किया गया।

टूर्नामेंट के हीरो
मैन ऑफ द फाइनल मैच : मो याकूब
मैन ऑफ द सीरीज : रोहित रंजन (क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस)
बेस्ट बैट्समैन : अमन गुप्ता (क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस)
बेस्ट बॉलर : मो याकूब (वाईसीसी)
बेस्ट कीपर : अनमोल राज (शिवम पब्लिक स्कूल)
प्रोमोसिंग प्लेयर : शौर्य (नसीब सीए)

टूर्नामेंट के ऑफिसियल
अंपायर-राजेश रंजन, यतेंद्र कुमार, अमित कुमार।
कमेंटेटर-मृत्युंजय झा।
स्कोरर-राजा कुमार।
ग्राउंड स्टॉफ : शुभम कुमार, जीतेंद्र कुमार, लालू कुमार।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights