31 C
Patna
Friday, April 19, 2024

बिहार ओपन ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का शानदार समापन

पटना। पहली बिहार ओपन ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का दो दिवसीय आयोजन भोजपुर के प्रसिद्ध मां महथीन मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस आयोजन में 21 जिला के 115 खिलाड़ी शामिल हुए।

अंतिम दिन के कार्यक्रम के समापन में बतौर मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक भोजपुर सुशील कुमार और बतौर विशिष्ट अतिथि सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन सत्येंद्र नारायण सिंह शामिल हुए। अतिथियों को संघ द्वारा शाल,मोमेंटो ,श्रीमद्भागवतगीता ,और बोनसाई के पौधे देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सुशील कुमार ने कहा कि ग्रेपलिंग यानी मल्ल युद्ध भारतवर्ष का सबसे पुराना खेल है। आज इस खेल को पुनर्जीवित करना बहुत ही सराहनीय कदम है। यह खेल शारीरिक विकास के लिए ही नहीं मानसिक विकास में भी सहयोगी है। यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि 2021 के कॉमनवेल्थ गेम्स में ग्रेपलिंग को शामिल किया गया है।

चेयरमैन सत्येंद्र नारायण सिंह ने सभी खिलाड़ियों को अपने भोजपुरी संबोधन में शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में बिहार के खिलाड़ी भारत ही नहीं दुनिया में अपना डंका बजाएंगे। उन्होंने बिहार ग्रेपलिंग संघ को आर्थिक मदद करने की भी घोषणा की और उन्होंने खिलाड़ियों से खेल के प्रति ईमानदारी रखने की बात कही।

ग्रेपलिंग डेवलपमेंट कमिटी के चेयरमैन हरिओम उत्तम ने बताया कि 2 दिन चले रोमांचक मुकाबले में विभिन्न किलोग्राम वर्ग में निर्णायक रेफरी की भूमिका में हरियाणा के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय रेफरी मुल्तान सिंह थे। उनका निर्णायक फैसले के बाद विभिन्न खिलाड़ियों को विजेता उपविजेता घोषित किया गया।

ग्रेप्पलिंग पुरुष वर्ग 46 किलोग्राम वजन वर्ग में संयुक्त राज प्रथम , अरविंद कुमार द्वितीय , पप्पू तृतीय,एव आर्यन चतुर्थ रहे। अंडर 46 किलोग्राम वजन वर्ग मे जितेंद्र कुमार प्रथम, सुंदर कुमार द्वितीय, अंडर 59 किलोग्राम वजन वर्ग पुरुष में हरियाणा के अंकित प्रथम, नीतीश कुमार द्वितीय , बिट्टू तृतीय के साथ कौशिन अली चतुर्थ स्थान , अंडर 65 किलोग्राम वजन वर्ग रवि कुमार प्रथम ,शशिशंकर द्वितीय,तृतीय अंशु कुमार,चतुर्थ रामप्रकाश, अंडर 72 किलोग्राम वजन वर्ग में प्रथम राजवीर सिंह, द्वितीय बिटू ,तृतीय संदीप,चतुर्थ सोनू कुमार रहे।

वही महिला वर्ग मे अंडर – 44 मे कविता कुमारी प्रथम (सिवान) ,प्रतिभा कुमारी द्वितीय (सिवान) एवं मिनी कुमारी तृतीय, स्वाति कुमारी चतुर्थ ।वही महिला के सीनियर वर्ग- 57 मे श्रेया कुमारी (सिवान ) प्रियंका कुमारी द्वितीय, रेणु कुमारी तृतीय और चतुर्थ मनीषा कुमारी रही। वहीं 65 किलोग्राम वर्ग में सिवान की अनामिका कुमारी विजेता रही।

अतिथियों द्वारा प्रथम विजेता को 5000 रुपए नकद पुरस्कार के साथ गोल्ड मेडल द्वितीय विजेता को रजत पदक के साथ साइकिल और तृतीय विजेता को कांस्य पदक के साथ ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष अभय कुमार डेवलपमेंट कमिटी के चेयरमैन हरिओम उत्तम ,महासचिव सुबोध कुमार यादव अंतरराष्ट्रीय रेफरी मुल्तान सिंह भोजपुर के रिजवान उल हक और ओम प्रकाश गुप्ता मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights