पक्योंग ( सिक्किम ) में 27 व 28 मई को आयोजित होने वाली सिक्किम नेशनल ओपन पिकलबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार पिकलबॉल टीम की घोषणा कर दी गयी है। टीम की घोषणा करते हुए बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता ने बताया कि संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं कोषाध्यक्ष आनंद सिंह ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना किया। घोषित टीम इस प्रकार है:-
अंडर-19 एकल बालक वर्ग -आदित्य गुप्ता,हिमांशु राज।
एकल बालिका वर्ग -भूमि गुप्ता
युगल बालक वर्ग -आदित्य गुप्ता,हिमांशु राज।
युगल बालिका -भूमि गुप्ता,सिमरन कुमारी।
अंडर -19 मिश्रित युगल -आदित्य गुप्ता,भूमि गुप्ता।
ओपन एकल पुरुष वर्ग -अपूर्व कुमार,अभय कुमार,प्रमोद कुमार,रोहित सूरी।
ओपन युगल पुरुष -आनंद व प्रमोद,अपूर्व व अभय,हिमांशु व रोहित,कृष्णात्रे व आदित्य।
35 प्लस एकल पुरूष वर्ग -आनंद,प्रमोद,प्रेम कुमार।
35 प्लस युगल पुरूष वर्ग -आनंद व प्रमोद,रंजन गुप्ता व प्रेम कुमार।
50 प्लस एकल पुरूष वर्ग -रंजन गुप्ता,प्रेम कुमार।
50 प्लस युगल पुरूष वर्ग -रंजन व प्रेम कुमार।
ओपन मिश्रित युगल -अपूर्व व प्रचेता वर्मा,रोहित सूरी व सुचेता वर्मा,अभय व भूमि गुप्ता।




