19 C
Patna
Wednesday, March 22, 2023

बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में भोजपुर ने बक्सर को हराया

भभुआ। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहाबाद जोन के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैच में भोजपुर डीसीए ने अपने पहले मैच में बक्सर डीसीए को 106 रन से हरा दिया।

भोजपुर डीसीए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर के मैच में 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 250 रन बनाए। भोजपुर की ओर से अंकित राज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदो में 69 रन बनाए जिसमें 9 चौके शामिल थे और अंकित सिंह ने भी तेज अर्धशतक 50 रन 41 गेंदो में 6 चौके व 1 छक्के के सहायता से बनाया इसके अलावा वरूण राज ने 33,आदर्श ने 24 और करण ने 16 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।

बक्सर डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहन ने 59 पर 3,अमीत ने 38 और सम्राट ने 13 पर दो-दो तथा सुर्या, सौरव और रवि ने एक-एक विकेट हासिल किया।

भोजपुर के दिये सम्मानजनक लक्ष्य का पीछा करने उतरे बक्सर  के बैटरों ने तेज शुरुआत की लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट भी खोते रहे और एक समय 12वें ओवर तक 82 रन के योग पर टीम के पांच बैटर पवैलियन लौट चुके थे उसके बाद पुरी टीम 30.1 ओवर में सभी विकेट गंवा कर 144 रन पर ढ़ेर हो गई बक्सर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन निखिल ने 19 गेंद में 38 रन,शहबाज ने 47 गेंद में 32 रन और पंकज ने 13 रनों का योगदान दिया।

भोजपुर डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित सिंह ने 30 पर 4 विकेट,समरेश ने 14 पर 3 विकेट,परमजीत ने 26 पर 2 विकेट व राहुल ने 22पर 1 विकेट लिए.मैच में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले भोजपुर डीसीए के अंकित सिंह को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जिन्हें कैमुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमलाकर तिवारी मुरली के द्वारा पुरस्कार दिया गया।

केडीसीए सचिव ने बताया कि  गुरुवार को भोजपुर डीसीए का मुकाबला रोहतास डीसीए के बीच होगा। मैच में अंपायरिंग बीसीए पैनल के अंपायर जमुई के अमित वर्मा व गोपालगंज के राजेश कुमार यादव ने और स्कोरिंग बीसीए से प्रशिक्षित सौरव कुमार व अनुभव सिंह ने किया। इस दौरान बीसीए के ऑब्जर्वर गौरीशंकर पाल मौजूद रहे। मैच के दौरान काफी संख्या में खेलप्रेमी और क्रिकेट पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिसमें प्रमुख रूप से केडीसीए उपाध्यक्ष इनोक राय दास,कोषाध्यक्ष कमलाकर तिवारी,प्रभारी संयोजक दिलीप पटेल,कैमूर डीसीए के कोच विशाल दास,विकास पटेल, गोल्डेन अली,आकाश कुमार, टप्पू अली,इम्तियाज अली उर्फ लालू प्रमुख रहे।

संक्षिप्त स्कोर
भोजपुर : 48.5 ओवर में 250 रन पर ऑल आउट वरुण राज 33, अंकित राज 69, आदर्श 24, परमजीत 14,अंकित 50, बक्सर गेंदबाजी 2/38,रोहन 3/59,सूर्या 1/29,रवि 1/30,सौरभ 1/43,सम्राट 2/13
बक्सर : 30.1 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट निखिल 38,पंकज वर्मा 13,शहबाज 32, भोजपुर गेंदबाजी : अंकित सिंह 4/30, समरेश 3/14, परमजीत 2/26,राहुल 1/22

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles