बंगाल, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी सत्र 2022-23 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बंगाल ने झारखंड को नौ विकेट से हराया जबकि कर्नाटक ने उत्तराखंड को पारी और 281 रन से मात दी। मध्यप्रदेश ने आंध्रप्रदेश को पांच विकेट से हराया।
झारखंड बनाम बंगाल
खेल के हर विभाग में मेहमान झारखंड को बौना साबित करते हुये बंगाल ने रणजी ट्रॉफी के पांच दिवसीय क्वार्टरफाइनल में चौथे दिन शुक्रवार को नौ विकेट से शानदार जीत अर्जित की।
ईडन गार्डन मैदान पर टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की पहली पारी में मात्र 173 रनों पर सिमट गयी। कुमार सूरज (89) ने अपने दम पर झारखंड को बचाने का भरपूर प्रयास किया मगर उनके छह बल्लेबाज अपने निजी स्कोर को दहाई तक ले जाने में भी असफल रहे।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल ने अपनी पहली पारी में 328 रनों का स्कोर खड़ा कर 155 रनों की लीड हासिल कर ली। बंगाल को लीड हासिल कराने में अभिमन्यु ईश्वरन (77 रन) और सुदीप गोस्वामी (68 रन) का योगदान अहम रहा।
बंगाल के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर मेहमान टीम की दूसरी पारी भी 221 रन पर समेट दिया और जीत के लिए जरूरी रन मात्र एक विकेट खोकर हासिल कर लिये।
कर्नाटक ने उत्तराखंड को पारी और 281 रन से हराया
श्रेयस गोपाल ( 161 रन, 26 रन पर तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन शुक्रवार को मेहमान उत्तराखंड को पारी और 281 रन से हरा कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर उत्तराखंड के पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 116 रन बनाये जिसके जवाब में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 606 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उत्तराखंड की टीम मेजबान टीम के हरफनमौला खेल के आगे बेवश नजर आयी और दूसरी पारी में 209 रनों पर ढेर हो गयी।
कर्नाटक की जीत में श्रेयस गोपाल का योगदान अहम रहा। उन्होने पहले बल्लेबाजी में 161 रनों की शतकीय पारी खेल कर टीम के स्कोर को बड़ा बनाने में विशेष योगदान दिया। उन्होने अपनी बेहतरीन पारी के दौरान 16 चौके और एक शानदार छक्का जमाया। बाद में श्रेयस ने मात्र 26 रन देकर उत्तराखंड के तीन खिलाडियों को पवेलियन का रास्ता दिखा कर अपनी टीम की जीत बेहद आसान कर दी।
उत्तराखंड की पहली पारी को सस्ते मे समेटने में एम वेंकटेश की भूमिका अहम रही। उन्होने 36 रन पर पांच विकेट चटका कर उत्तराखंड के मध्यक्रम की रीढ तोड दी जिसके चलते पहली पारी में महज 116 रन पर सिमट गयी। श्रेयस के अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल (83) और रवि कुमार समर्थ (82) ने भी उत्तराखंड के खिलाफ विशाल बढत बनाने में महती भूमिका अदा की।
मध्य प्रदेश पांच विकेट की जीत से सेमीफाइनल में
सलामी बल्लेबाज यश दुबे और रजत पाटीदार के अर्धशतकों के दम पर गत चैंपियन मध्य प्रदेश ने शुक्रवार को यहां गजब का जुझारूपन दिखाते हुए आंध्र को पांच विकेट से हरा कर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मध्य प्रदेश पहली पारी के हिसाब से 151 रन से पिछड़ रहा था और उसने गुरूवार को तीसरे दिन वापसी की तथा आंध्र को दूसरी पारी में 32.3 ओवर में महज 93 रन पर समेट दिया।
इस तरह मध्य प्रदेश को जीत के लिये 245 रन का लक्ष्य मिला और उसने गुरुवार को बिना विकेट गंवाये 58 रन बना लिये थे। फिर शुक्रवार को उसने 61 ओवर में बचे हुए 187 रन बनाकर एक दिन रहते मैच जीत लिया।


