बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग के दूसरे क्वार्टरफाइनल में बलिया के सुमित के ‘छक्का’ से गढ़पुरा की टीम हिल गई और 8 विकेट की जीत के साथ बलिया की टीम ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। सुमित ने छह विकेट चटकाये।
गढ़पुरा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में ही 72 रन पर सिमट गई। करन 19 रन और पवन ने 18 रनों का योगदान किया। सुमित ने 6 विकेट प्राप्त किया। बलिया की टीम 2 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। अमित ने 46 रन और गुलशन ने नाबाद 13 रन बनाए। करण ने 2 विकेट प्राप्त किया।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कुशवाहा, प्रेम रंजन पाठक, चंचल कुमार, दीपक कुमार मौजूद थे।
इस मैच के मुख्य अंपायर सनोज मैगगिल और सुधीर गुप्ता थे जबकि स्कोरर सौरभ और मो इमरान थे। उद्घोषक की भूमिका सौरभ कुमार ने निभाई। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब और श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी के बीच खेला जाएगा।