34 C
Patna
Friday, October 18, 2024

बीसीए एसजीएम : हुजूर जब न्योता ही नहीं गया तो हिस्सा कैसे लेंगे ये मेंबर ?

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की नई सरकार इसी बात को कह कर सत्ता में आई थी कि हम सारी व्यवस्थाओं को लाइन पर ला देंगे पर इस मामले में यहां तो स्थिति पहले ही जैसी बनी है।

एक तरफ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन नॉटिफिकेशन में कहता है कि आगामी 26 जून को अपराह्न 12.30 बजे से आरा (भोजपुर) स्थित होटल आदित्या इन में होने वाली संघ की स्पेशल जेनरल मीटिंग (एसजीएम) तथा जेनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएम) में एसोसिएट मेंबर हिस्सा लेंगे। पहले इन्हें ऑफलाइन हिस्सा लेना था पर अब नये नॉटिफिकेशन के अनुसार इन्हें ऑनलाइन हिस्सा लेना है। पर सवाल यह उठता है कि वे हिस्सा कैसे लेंगे। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने ऐसी किसी बैठक में हिस्सा लेने के लिए कोई सूचना (न्योता) नहीं भेजा या दिया गया है तो वे इसमें कैसे हिस्सा लेंगे।

यह सिलसिला कोई आज से नहीं चल रहा है। यह सिलसिला पिछली सरकार में था। उस समय भी इन्हें हिस्सा लेने के लिए नहीं बुलाया जाता था और आज भी नहीं बुलाया जा रहा है।

खेलढाबा.कॉम ऐसे ही कुछ एसोसिएट मेंबरों से बात की। सीनियर एसोसिएट मेंबर अधिकारी एमएम प्रसाद ने कहा कि हमें तो कभी न्योता नहीं मिला। हमें वे क्यों बुलायेंगे। हमारी बातें उन्हें कड़वी लगेंगी।

एसोसिएट मेंबर अमिताभ सिन्हा ने कहा कि अभी की बात तो छोड़िए इसके पहले भी हमें कभी बैठक में हिस्सा लेने का न्योता नहीं आया है। हां अजय नारायण शर्मा के काल में एक बार में आमंत्रण आया था।

एसोसिएट मेंबर राम कुमार ने कहा कि मत पूछिए। संघ के पदाधिकारियों की सोच क्या है। हमें कभी न्योता नहीं आता है। यही बात सैयद मुमताउद्दीन समेत कई अन्य ने भी कही।

इन सारे मेंबरों का नाम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की बेवसाइट पर एसोसिएट मेंबर की कैटेगरी में डाला हुआ है। इस कैेटेगरी में कुछ ऐसे भी लोगों का नाम अंकित है जो हम इस दुनिया में नहीं रहे।

इस मामले में बीसीए यह कह कर पल्ला नहीं झाड़ सकता है कि अभी समय है भेजा रहा है। इसके पहले भी नई सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में भी इन सबों को नहीं बुलाया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights