पूर्णिया, 30 अप्रैल। स्थानीय ग्रीन वैली स्टेडियम में चल रहे बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के जोन एफ के मुकाबले में कटिहार ने मधेपुरा को 4 विकेट से पराजित किया। पूल एफ में पूर्णिया की टीम टॉप पर चल रही जबकि कटिहार की टीम दूसरे नंबर हैं। दोनों ने दो-दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल हुई। नेट रन रेट के आधार पर पूर्णिया कटिहार से आगे है।
टॉस जीत कर मधेपुरा के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मधेपुरा ने 49.2 ओवर में 10 विकेट खो कर 155 रन बनाये। कप्तान एहसान अंसारी ने 93 गेंदों में 4 चौका एवं 01 छक्के की मदद से 53 रन, अयान कुंवर ने 64 गेंद में 2 चौका की मदद से 28 रन बनाये। कटिहार की तरफ से अश्वनी कुमार ने 04 ओवर में 04 रन देकर 02 विकेट, खालिद आलम ने 10 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट, प्रियांशु ने 6 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट, हर्ष नंदा ने 7 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी कटिहार की टीम 27.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। कटिहार की तरफ से अश्वनी कुमार ने 65 गेंद में 01 छक्के व 07 चौके की मदद 64 रन, सूरज कुमार ने 20 गेंद में 02 चौके व 02 छक्के की मदद 29 रन एवं खालिद आलम ने 19 गेंद में 02 चौके की मदद नाबाद 15 रन की पारी खेली।
मधेपुरा की तरफ से गेंदबाजी अहन अंसारी ने 09 ओवर में 40 रन देकर 03 विकेट एवं विक्की, जिसु ने 1-1 विकेट हासिल किये।
मैच के निर्णायक बी सी ए पैनल अंपायर सुनील सिंह (पटना) एवं अभय कुमार (भागलपुर), मैनउल स्कोरर प्रियांशु कुमार रॉय एवं डिजिटल स्कोरर सुमन कुमार थे।
इस मौके पर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार, मंजीत राज उर्फ़ बाबू, अभिषेक ठाकुर,रोहित कुमार, मुस्तफा जमाल राजा मौजूद थे।

संक्षिप्त स्कोर
मधेपुरा : 49.2 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट अयान कुंवर 28, हेमंत सिंह 10, अहसान अंसारी 53,अतिरिक्त 24, आयुष कुमार 1/28, हर्ष नंदा 2/23, अश्विनी कुमार 2/4, खालिद आलम 2/27, प्रियांशु शेखर सिंह 2/17, मोहम्मद हजरत अली 1/8
कटिहार : 27.3 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन, अंकित सिंह 15, अश्विनी कुमार 64, सूरज कुमार 29, अभिषेक कुमार 18,खालिद आलम नाबाद 15, विक्की 1/13, अहसान अंसारी 3/40, जीशु कुरैशी 1/44