40 C
Patna
Thursday, April 25, 2024

4थी यूथ एशियन एथलेटिक्स में भाग लेने के लिए आशा किरण बारला कुवैत रवाना

भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली द्वारा 17 से 19 सितंबर तक टी टी नगर भोपाल में आयोजित 17वीं राष्ट्रीय यूथ नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में झारखंड भाटिया अकादमी बोकारो में आशू भाटिया के अधीनस्थ प्रशिक्षणरत गुमला की आशा किरण बारला ने फाइनल में 2:08.45 सेकेंड के यूथ नेशनल एथलेटिक्स का नया मीट रिकार्ड बनाते हुए 800 मीटर बालिका वर्ग का स्वर्ण पदक जीता जिसके आधार पर 13 से 16 अक्टूबर तक 4थी एशियन यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप,कुवैत के किया गया था। बेंगलुरु में संपन्न भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर उपरान्त आज आशा किरण बारला नई दिल्ली से कुवैत के लिए हुईं।

खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग की निदेशक सरोजनी लकड़ा, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकान्त पाठक, सचिव सी डी सिंह,आशीष झा,डॉ प्रभात शंकर, एस के पांडेय, आलोक मिश्रा,सुखेर भगत, साई प्रभारी विनोद कुमार सिंह,वरुण कुमार, प्रभाकर वर्मा, भरत यादव, किरण रानी, संजय त्रिपाठी, सिकंदर महतो, रविन्द्र मुर्मू, अजीत साहू, अजय नायक, रणवीर सिंह, कोच योगेश यादव, अरविंद कुमार, शैलेश शर्मा, शशांक भूषण सिंह,प्रभात रंजन तिवारी,राज्य तकनीकी समन्वयक अनवर हुसैन समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने शुभ कामना दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights