27 C
Patna
Friday, November 22, 2024

केरल की सड़कों-गली-कूचों में लहराए अर्जेंटीना के झंडे, कोलकाता हुए ‘क्रेजी’

कोच्चि/कोलकाता। अर्जेंटीना की कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में ब्राजील पर 1-0 की जीत के बाद केरल में हजारों दर्शक सड़कों पर जश्न मनाने के लिये उतर आए। रविवार के तड़के केरल की सड़कों पर सुदूर अर्जेंटीना जैसा उत्साह दिखायी दे रहा था।

आखिर दो दिग्गज रियो डि जेनेरियो के मकराना स्टेडियम में एक दूसरे का सामना कर रहे थे। अर्जेंटीना की तरफ से गोल होने के बाद से ही केरल के उसके समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था। केरल में अधिकतर जगह अर्जेंटीना जैसा माहौल बना हुआ था।

फुटबॉल एक ऐसा खेल है जो केरल में लोगों को एक साथ लेकर आता है। वहां अर्जेंटीना के समर्थकों की संख्या अधिक है और इनमें मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी शामिल हैं जिन्होंने रविवार को फेसबुक पर लिखा कि अर्जेंटीना को जीत दर्ज करते हुए और दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के नाम पर पहला खिताब देखकर बहुत अच्छा लगा।

विजयन ने लिखा, ‘फुटबॉल की सूबसूरती उस भाईचारे में निहित है जो सीमाओं से परे है और यही कारण है कि केरल में अर्जेंटीना और ब्राजील के लाखों प्रशंसक हैं। वह मानवता, भाईचारा और फुटबॉल की खेल भावना थी जिसने मैच जीता।’

अर्जेंटीना की जीत पर कोलकाता में भी जश्न

कोलकाता। अर्जेंटीना ने जब ब्राजील को हराकर कोपा अमेरिका खिताब जीता तो यहां कोलकाता में इसका खूब जश्न मनाया गया।

लियोनल मेसी ने 15000 किलोमीटर दूर कोपा अमेरिका की ट्राफी अपने हाथ में ली तो यहां कोलकाता में अर्जेंटीना के खिताब का जश्न मना। शनिवार की रात को अर्जेंटीना ने चिर प्रतिद्वंद्वी ब्राजील को 1-0 से हराकर मेस्सी के राष्ट्रीय टीम के साथ किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय खिताब के लंबे इंतजार को खत्म किया।

‘सिटी ऑफ जॉय’ ने अर्जेंटीना और इसके कप्तान के प्रति अपनी अटूट निष्ठा और समर्पण को जारी रखते हुए मेस्सी के यहां साल्ट लेक स्टेडियम में 2011 में वेनेजुएला के खिलाफ मैत्री अंतरराष्ट्रीय मैच को याद किया।

फीफा-एएफसी मैच आयुक्त कर्नल गौतम कर उस मैच में रैफरी थे और उन्होंने इस अर्जेंटीनी सुपरस्टार के साथ करीब होने की यादों को ताजा किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights