आयोवा (अमेरिका), 29 जून। भारतीय बैडमिंटन की युवा उम्मीदों ने अमेरिकी धरती पर शानदार प्रदर्शन किया है। भारत की उभरती हुई सितारे तन्वी शर्मा और आयुष शेट्टी ने शनिवार को अमेरिकी ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में धमाकेदार एंट्री की, जिससे भारत को दो खिताब जीतने की उम्मीदें और प्रबल हो गई हैं।
16 साल की तन्वी ने दिखाया दम
महज 16 वर्ष की तन्वी शर्मा जो टूर्नामेंट में गैरवरीय के रूप में उतरी थीं ने सेमीफाइनल में शानदार खेल दिखाते हुए यूक्रेन की सातवीं वरीय पोलिना बुहरोवा को सीधे गेम में 21-14 , 21-16 से मात दी। यह मुकाबला सिर्फ 34 मिनट चला और तन्वी ने आत्मविश्वास से भरी गेम से बुहरोवा को कोई मौका नहीं दिया। यह जीत तन्वी की पोलिना के खिलाफ दूसरी कैरियर जीत है और यह दिखाता है कि युवा भारतीय खिलाड़ी किस तेजी से अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ रही है।
अब तन्वी के सामने बड़ी चुनौती होगी। फाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका की टॉप सीड बेइवेन झांग से होगा,जो वर्ल्ड टूर की अनुभवी और मजबूत खिलाड़ी मानी जाती हैं।
आयुष शेट्टी ने टॉप सीड चोऊ टिएन चेन को चौंकाया
दूसरी ओर पुरुष एकल में भारत के चौथी वरीय आयुष शेट्टी ने सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया उन्होंने चीनी ताइपे के विश्व नंबर 6 और टॉप सीड चोऊ टिएन चेन को तीन गेम के कड़े मुकाबले में 21-23 , 21-15 , 21-14 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। यह मैच एक घंटे से ज्यादा चला,लेकिन आयुष ने हर गेम के साथ अपनी पकड़ मजबूत की और तीसरे गेम में पूरी तरह से हावी दिखे। अब फाइनल में आयुष का सामना कनाडा के तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ब्रायन यांग से होगा,जिन्होंने चीनी ताइपे के लियाओ झुओ-फू को 21-10 , 21-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
क्वार्टर फाइनल में भी दिखा था भारतीय जोश
इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भी दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। तन्वी ने मलेशिया की उच्च रैंकिंग वाली खिलाड़ी करुपाथेवन लेत्शाना को 21-13 , 21-16 से हराया था जबकि आयुष ने चीनी ताइपे के जूनियर वर्ल्ड चैंपियन कुओ कुआन लिन को 22-20 , 21-9 से हराकर जोरदार संदेश दिया था कि वह सिर्फ जूनियर नहीं, बल्कि सीनियर स्तर पर भी मजबूत दावेदार हैं।