पटना। सारण जिला क्रिकेट संघ का अजब-गजब कारनामा प्रकाश में आया है। इस कारनामे को सुनकर आप भी दंग रह जायेंगे। यह कोई पहली बार इस संघ द्वारा नहीं किया गया है। पहले से चलता आ रहा है। यह अजब-गजब कारनामा है जितने मैच उसमें कप्तान चेंज। न केवल कप्तान चेंज बल्कि कुछ में तो पुराना कप्तान प्लेइंग इलेवन से बाहर। उसका प्रदर्शन कोई मायने नहीं। बाहर करना है तो बाहर।
चलिए पहले बीसीए द्वारा आयोजित सीनियर क्रिकेटर टूर्नामेंट के बारे में बताते हैं। पहले मैच में टीम की कमान प्रशांत कुमार सिंह के पास थी। दूसरा मैच में कप्तान बदल दिया गया और बागडोर राजू कुमार को सौंप दी गई हैं। तीसरे मैच में कप्तान बन गए अरुणेश कुमार। अरुणेश कुमार दूसरे मैच के प्लेइंग इलेवन में भी नहीं थे। हुआ न गजब का खेला।
अब चलिए रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में जानें। पहले मैच में कप्तान चंदन कुमार यादव। चंदन कुमार यादव से दूसरे मैच में न केवल कप्तानी छिनी गई बल्कि उन्हें बेंच पर बिठा दिया गया। दूसरे मैच में सारण की टीम अमन सिंह के नेतृत्व में मैदान में उतरी। तीसरे मैच में एक बार फिर सारण जिला क्रिकेट टीम की कमान चंदन कुमार यादव को सौंप दी गई। तीसरे मैच के प्लेइंग इलेवन से अमन सिंह को बाहर कर दिया गया। हालांकि अमन सिंह का परफॉरमेंस बेहतर था पर बाहर का रास्ता दिखाना है तो दिखाना है। यह खेला कौन कर रहा था यह तो सारण जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी ही बता पायेंगे। सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है वह यह है कि सारण जिला क्रिकेट संघ ने अंडर-19 टीम के कोच को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। तो इस कारनामे के बारे में जान कर आपको क्या लगा। है ना अजब-गजब कारनामा।



