33 C
Patna
Tuesday, October 3, 2023

एआईएफएफ ने एशियाई खेलों की टीम में चुने गए खिलाड़ियों को रिलीज करने की अपील की

नईदिल्ली, 6 सितंबर। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने 10 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी से अपील की है कि वे ‘राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए’ आगामी एशियाई खेलों की टीम में चुने गए खिलाड़ियों को रिलीज (अन्य टीम से खेलने के लिए अपने खिलाड़ियों को छोड़ना) करें।

हांगझोउ एशियाई खेलों की भारत की 22 सदस्यीय पुरुष टीम में बेंगलुरू एफसी के छह, मुंबई सिटी एफसी के तीन जबकि एफसी गोवा, मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, ओडिशा एफसी, और केरल ब्लास्टर्स के दो-दो खिलाड़ी शामिल हैं। पंजाब एफसी, चेन्नईयिन एफसी और हैदराबाद के एक-एक खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है।

आईएसएल की शुरुआत 21 सितंबर से होगी जबकि चीन के हांगझोउ में एशियाई खेल 23 सितंबर से खेले जाएंगे।

एआईएफएफ महासचिव शाजी प्रभाकरन ने 10 आईएसएल क्लबों को लिखे पत्र में कहा कि हम अच्छी तरह समझते हैं कि यह एशियाई खेल फीफा विंडो के बाहर हैं और आप खिलाड़ियों को रिलीज करने के लिए बाध्य नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि लेकिन भारत को गौरवांवित करने के लिए देश के प्रति हम सभी की जिम्मेदारी है। भारतीय होने के नाते हम देश के लिए बलिदान देने के लिए बाध्य हैं और इस प्रक्रिया में आपको राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को रिलीज करने का निर्णय लेना होगा।

खेल मंत्रालय ने विशेष छूट देते हुए पुरुष और महिला दोनों टीमों को एशियाई खेलों में भाग लेने की अनुमति दी जिससे नौ साल बाद इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय प्रतियोगिता में उनकी वापसी हुई।

प्रभाकरन ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आप एशियाई खेलों में टीम की पूरी ताकत के लिए इन खिलाड़ियों को समय पर रिलीज कर देंगे और एशियाई खेलों के दौरान देश के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आप देश के साथ खड़े रहेंगे और इन खिलाड़ियों को उपलब्ध कराएंगे जिसकी भारत के सभी नागरिक सराहना करेंगे।

फीफा रैंकिंग में 99वें स्थान पर मौजूद भारतीय पुरुष टीम ग्रुप ए में मेजबान चीन (80वें नंबर) के बाद दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली टीम है। म्यामां (160) और बांग्लादेश (189) ग्रुप की अन्य दो टीमें हैं।

कुल 23 टीमों को छह ग्रुप में विभाजित किया गया है – पांच ग्रुप में चार-चार और एक (ग्रुप डी) में तीन टीम को जगह मिली है।

प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें और सभी ग्रुप से चार सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान वाली टीमें प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी।

इगोर स्टिमाक की कोचिंग वाली भारतीय टीम 19 सितंबर को मेजबान चीन के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी, इसके बाद बांग्लादेश (21 सितंबर) और म्यामां (24 सितंबर) के खिलाफ खेलेगी।

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने नई दिल्ली में 1951 और जकार्ता में 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीते थे जबकि बैंकॉक में 1970 में कांस्य पदक जीता था।

हांगझोउ खेल भारतीय पुरुष टीम के लिए 16वें एशियाई खेल होंगे।

भारतीय टीम:

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू (बेंगलुरू), गुरमीत सिंह (हैदराबाद), धीरज सिंह मोइरांगथेम (एफसी गोवा)

डिफेंडर: अनवर अली, आशीष राय (मोहन बागान), संदेश झिंगन (एफसी गोवा), नरेंद्र गहलोत (ओडिशा एफसी), लालचुंगनुंगा (ईस्ट बंगाल), आकाश मिश्रा (मुंबई सिटी), रोशन सिंह (बेंगलुरू एफसी)।

मिडफील्डर: राहुल केपी, जैकसन सिंह (केरल ब्लास्टर्स), सुरेश सिंह वांगजाम (बेंगलुरू), अपुइया राल्टे (मुंबई सिटी), अमरजीत सिंह कियाम (पंजाब), नाओरेम महेश सिंह (ईस्ट बंगाल)।

फारवर्ड: सुनील छेत्री, रोहित दानू, शिव शक्ति नारायणन (बेंगलुरू), रहीम अली (चेन्नई), अनिकेत जाधव (ओडिशा), विक्रम प्रताप सिंह (मुंबई)।

मुख्य कोच: इगोर स्टिमक।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights