पटना। साफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की वार्षिक आमसभा की बैठक अध्यक्ष गौतम कनोडिया की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई।
राजधानी पटना पिंड बालूची में हुई इस आमसभा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वहीं संघ विरुद्ध काम करने वाले कार्तिक मेहता को शोकॉज करते हुए सस्पेंड कर दिया।
साथ ही संघ में दो सहायक सचिव व एक उपाध्यक्ष को लाने पर चर्चा की गई जिसपर मुहर आगामी बैठक में लगाई जाएगी।
वहीं रवि राय को डेवलप्मेंट कमेटी का चेयरमैन बनाया गया। विजय कुमार व प्रमोद कुमार कमेटी सदस्य होंगे। साफ्टबॉल का वार्षिक खेल कैलेंडर जारी करने का निर्णय लिया गया।
कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू द्वारा वित्तीय लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसहमति से पारित कर दिया गया। संघ की सचिव प्राची शर्मा वर्चुअल रूप से शामिल हुई, जिन्होंने सभी मुद्दों पर अपनी सहमति प्रदान की।
सॉफ्टबॉल के विकास के लिए गठित डेवलप्मेंट कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट संयुक्त सचिव सौंपेगी।
इस बैठक में संघ के संरक्षक अजय नारायण शर्मा, सह संरक्षक अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह, चेयरमैन श्रीमती मीनू सिंह, उपाध्यक्ष शगुन सिंह, उपाध्यक्ष प्रणव पांडेय, उपाध्यक्ष राजशेखर, उपाध्यक्ष संजय सिंह, सहायक सचिव नरोत्तम कुमार, पूर्व सचिव मधु शर्मा के साथ-साथ विभिन्न जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन शशि कुमार ने किया।





