मडगांव। एटीके मोहन बागान ने स्टार खिलाड़ी रॉय कृष्णा के पहले हाफ में दागे गोल की बदौलत गुरुवार को यहां चेन्नईयिन एफसी को 1-0 से हराकर लगातार दूसरे साल इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
रॉय कृष्णा ने सत्र का अपना पांचवां और कैलेंडर वर्ष का पहला गोल 45वें मिनट में दागा जो दोनों टीम के बीच का अंतर साबित हुआ।
इस जीत से एटीके मोहन बागान की टीम 19 मैच में 37 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
टीम सात मार्च को जमशेदपुर एफसी से भिड़ेगी जिससे अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम का फैसला होगा।
जमशेदपुर की टीम 37 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि उसने दो मैच कम खेले हैं। टीम शुक्रवार को ओडिशा एफसी से भिड़ेगी।