32 C
Patna
Saturday, October 19, 2024

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 71वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि क्रिकेट कप 10 दिसंबर से

पटना। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 71वीं पुण्यतिथि पर राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाली सरदार पटेल श्रद्धांजलि क्रिकेट कप का आयोजन किया जायेगा।

आयोजन अध्यक्ष कृष्णा पटेल सहित वरीय जदयू नेता छोटू सिंह, राजीव रंजन पटेल, शिवशंकर निषाद व आयोजन समिति के उपाध्यक्ष मनीष कुमार, सचिव अनंत कुमार, महासचिव रुचि श्रीवास्तव, संध्या कुमारी सहित अन्य इस संबंध में प्रेस वार्ता में जानकारी दी।

आयोजन अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया कि सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में इस टूर्नामेंट का भव्य उद्घघाटन 10 दिसंबर को ऊर्जा स्टेडियम में किया जाएगा।
जिसमें पुरुष वर्ग के कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी। 15 दिसंबर को श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर दो महिला टीम व फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करने वाले दोनों पुरुष वर्ग टीम के साथ इस क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पुरस्कार वितरण कर इस कार्यक्रम का विधिवत समापन किया जाएगा।

इस श्रद्धांजलि कप के विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी के साथ साथ 5100 ₹ की नकद राशि जबकि उपविजेता टीम को उप विजेता ट्रॉफी के साथ ₹2500 की नकद राशि देने की घोषणा जदयू वरीय नेता छोटू सिंह ने किया है।

वहीं मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उदीयमान खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी के साथ एक ब्लूटूथ डिवाइस सन्नी मोबाइल्स के निदेशक व जदयू वरीय नेता राजीव रंजन पटेल ने देने की घोषणा की है।

जदयू नेता छोटू सिंह ने इस प्रेसवार्ता में कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव मदद हमारी ओर से मुहैया कराया जाएगी। राजीव रंजन पटेल ने बताया कि इस कार्यक्रम में जदयू के कई गणमान्य नेता उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे। जिसमें जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह बिहार विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार, संजय सिंह, रामेश्वर महतो, नंदकिशोर कुशवाहा ने इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपनी सहमति दे चुके हैं।
इस प्रेसवार्ता का संचालन आयोजन समिति के सचिव व छात्र जदयू के पूर्व महासचिव अनंत कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति के उपाध्यक्ष व जदयू के महासचिव मनीष कुमार ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights