पटना। राजधानी पटना के खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में चलने वाली बिहार की नामी क्रिकेट एकेडमी ‘क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस’ में ट्रेनिंग लेने वाले छह प्लेयरों का चयन बिहार अंडर-19 बालक टीम में हुआ है जबकि एक प्लेयर का सेलेक्शन बिहार अंडर-19 बालिका टीम में किया गया है।
यह जानकारी देते हुए एकेडमी के निदेशक उज्ज्वल सिंह ने बताया कि वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए घोषित बिहार अंडर-19 बालक टीम में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के तरुण कुमार सिंह, अभिषेक भारद्वाज,वेदांत चौबे, राहुल कुमार, काव्या वेद और अरुणेश कुमार का चयन किया गया है। बालिका अंडर-19 टीम में सुहानी कुमारी का सेलेक्शन किया है।



उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हमारे एकेडमी के कोच अनुज सिरोही, मृणाल कांती और राहुल मिश्रा और सेलेक्टेड खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि एकेडमी के कोच ने अपनी तरफ से पूरी मेहनत की। खिलाड़ियों ने उनसे ज्यादा मेहनत की और बिहार टीम के वे सदस्य बन गए।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस इस उपलब्धि से प्रसन्न है और अब हमारी जिम्मेवारी बढ़ गई है कि हम ज्यादा से ज्यादा और मेहनत करें ताकि हमारे एकेडमी का प्रशिक्षु टीम इंडिया का सदस्य बन सके।