बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा गांधी स्टेडियम में चल रही बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग के अंतिम लीग मैच में चेरिया बरियारपुर ने गढ़पुरा क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराया।
बेगूसराय क्रिकेट क्लब, बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब, बरौनी क्रिकेट क्लब और श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। सेमीफाइनल मुकाबले कल खेले जायेंगे जबकि फाइनल मुकाबला सात मार्च को खेला जायेगा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गढ़पुरा की टीम 29 ओवर में 172 रनों पर सिमट गई।

गढ़पुरा की ओर से संदीप चौरसिया ने 75 और गौरव जीवा ने 33 रन बनाए।
चेरिया बरियारपुर की ओर से शुभम राज ने दो विकेट झटके।
जवाब में चेरिया बरियारपुर की टीम ने 26 ओवर में 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।
चेरिया बरियारपुर की ओर से शुभम सौरव ने 43 रन और गुलशन ने 31 रनों का योगदान दिया।
इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए गुलशन को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। खिताब बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश और विवेक कुमार, प्रेम रंजन पाठक ने प्रदान किया। इस मैच के मुख्य अंपायर सनोज मैकगिल और संजीव रंजन थे।



 
			        