गया। गया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही City Cup Cricket Championship के अंतिम लीग मैच में अरुणोदय क्रिकेट क्लब ने रवींद्र क्रिकेट क्लब को दो विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही ग्रुप ए से अरुणोदय क्रिकेट क्लब ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। ग्रुप ए से युवराज क्रिकेट क्लब और ग्रुप बी से मगध पैंथर क्रिकेट क्लब और युवराज क्रिकेट एकेडमी ने सेमीफाइनल का टिकट पाया। शनिवार को सेमीफाइनल में युवराज क्रिकेट क्लब की भिड़ंत युवराज क्रिकेट एकेडमी और अरुणोदय क्रिकेट क्लब की भिड़ंत मगध पैंथर क्रिकेट क्लब से होगा। फाइनल 6 दिसंबर को खेला जायेगा।
गया कॉलेज के खेल परिसर ग्राउंड पर खेली जा रही इस चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले गए अंतिम लीग मैच में रवींद्र क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। रवींद्र क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 25 ओवर में छह विकेट पर 157 रन बनाये। अमरजीत कुमार ने 50,कुणाल राउत ने 45,तूफान अक्षय ने 12,कामिल खान ने 12, कुसार इमाम ने नाबाद 19 रन बनाये। मुकेश रामदीन दूबे ने 23 रन देकर 1,संदीप कुमार ने 37 रन देकर 1,मंगल महरौर ने 32 रन देकर 1 और सिंघेश्वर सिंह ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में अरुणोदयल क्रिकेट क्लब ने 23.2 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बना कर मैच जीत लिया। मंगल महरौर ने 59, मोहित कुमार ने 17 और निक्कू कुमार ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली। अफजल खान ने 28 रन देकर 3,रवींद्र रजक ने 37 रन देकर 1, कामिल खान ने 31 रन देकर 1,अमरजीत कुमार ने 24 रन देकर 1 विकेट चटकाये।