पटना, 2 दिसंबर। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) में मंगलवार से शुरू परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन खेले गए मुकाबलों में हैप्पी हाई स्कूल और आशीष सिन्हा एकादश ने जीत दर्ज की। हैप्पी हाई स्कूल ने एसकेपी क्रिकेट एकेडमी को 12 रन से जबकि आशीष सिन्हा एकादश ने श्रीराम खेल मैदान को 3 विकेट से मात दी।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन सिकटा विधायक समृद्ध वर्मा, पटना नगर निगम के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू, सह संयोजक मुकेश पासवान, विकास गोल्डी, सुमित एंड शर्मा स्पोर्ट्स के एमडी सुमित शर्मा तथा राजीव रंजन यादव द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी और पटना जिला फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने किया।
पहला मुकाबला: हैप्पी हाई स्कूल की 12 रन से जीत
टॉस जीतकर हैप्पी हाई स्कूल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 21 ओवर में सात विकेट पर 149 रन बनाए। रोहन सिंह और सूरज साव ने 28-28 रन जबकि श्याम कुमार ने 22 रन का योगदान दिया।
जवाब में एसकेपी क्रिकेट एकेडमी की टीम हैप्पी हाई स्कूल के गेंदबाज रोहित राज की बेहतरीन गेंदबाज़ी के आगे टिक नहीं सकी और 20 ओवर में 137 रन पर सिमट गई। रोहित राज को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
हैप्पी हाई स्कूल: 21 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन
अभिनव प्रकाश 18, रोहन सिंह 28, श्याम कुमार 22, सूरज साव 28, अतिरिक्त 32
गेंदबाज़ी: आर्यन भेलारी 3/30, सोहन श्रीवास्तव 1/20, अलंकृत नंदन शर्मा 1/33
एसकेपी क्रिकेट एकेडमी: 20 ओवर में 137 पर ऑलआउट
वैभव विलास दयाल 63, अतिरिक्त 19
गेंदबाज़ी: रोहित राज 4/24, आर्यन रावत 2/18, हिमांशु कुमार 1/24, रोहतन सिंह 1/23
दूसरा मुकाबला: प्रियांशु की विस्फोटक पारी से आशीष सिन्हा एकादश की जीत
टॉस जीतकर श्रीराम खेल मैदान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में छह विकेट पर 175 रन बनाए। शुभम घोष ने 46, प्रत्युष राज ने 28 और निखिल कुमार ने 20 रन जोड़े।
जवाब में आशीष सिन्हा एकादश के बल्लेबाज़ प्रियांशु कुमार ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 135 रन की विस्फोटक पारी खेली और टीम ने 18.3 ओवर में सात विकेट पर 178 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। प्रियांशु को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीराम खेल मैदान: 21 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन
शुभम घोष 46, प्रत्युष राज 28, निखिल कुमार 20, अतिरिक्त 46
गेंदबाज़ी: वंश कुमार 2/28, प्रियांशु 2/17, आशुतोष 1/29
आशीष सिन्हा एकादश: 18.3 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन
प्रियांशु कुमार 135, अतिरिक्त 16
गेंदबाज़ी: अनुराग 1/19, पर्व 1/33, प्रत्युष राज 1/41