पटना, 11 नवंबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने बीसीसीआई की प्रतिष्ठित COOCH BEHAR TROPHY कूच बिहार ट्रॉफी 2025-26 के लिए बिहार अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। टीम के पहले दो मैच नई दिल्ली और तमिलनाडु के थेनी में खेले जाएंगे।
घोषित टीम में जमुई के मोहम्मद तौफिक को कप्तान और अरवल के दीपेश कुमार गुप्ता को उपकप्तान बनाया गया है। सभी चयनित खिलाड़ियों को बीसीए कार्यालय, पाटलिपुत्र कॉलोनी, पटना में आवश्यक औपचारिकताओं के लिए रिपोर्ट करने को कहा गया है।
टीम इस प्रकार है —
जयंत गौतम (बेगूसराय)
देवांश अशवाल (कैमूर)
आर्यन कुमार सिंह (भागलपुर)
अमर कुमार (भोजपुर)
मोहम्मद तौफिक (कप्तान,जमुई)
दीपेश कुमार गुप्ता (उपकप्तान,अरवल)
मोहम्मद आलम (समस्तीपुर)
प्रीतम राज (गया जी)
सत्यम कुमार (पटना)
रिंकल तिवारी (गोपालगंज)
अनमोल कुमार (पटना)
सत्यम राज (वैशाली)
मोहित कुमार (भोजपुर)
प्रियांशु कुमार (सीतामढ़ी)
आर्यन पटेल (कैमूर)
आदर्श पांडेय (नवादा)
सार्थक झा (मधुबनी)

सपोर्ट स्टाफ —
कोच: केशव कुमार
सहायक कोच: राजेश दुबे
फिजियो: डॉ. शहबाज खान
स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच: अभिषेक आनंद