रांगपो, 10 नवंबर। रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के मुकाबले में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 148 रन बनाए और अब भी सिक्किम से केवल 16 रन पीछे है। मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है, जहां चौथे दिन दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा।
बिहार की दूसरी पारी-ठोस शुरुआत, जीत की उम्मीद बरकरार
बिहार ने दूसरी पारी में थोड़ी अच्छी शुरुआत हुई। सलामी बल्लेबाजों मंगल महरौर (59 रन, 95 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) और सरमन निगरोध (45 रन) ने पहले विकेट के लिए 109 रनों की मजबूत साझेदारी की। हालांकि मध्य क्रम में कुछ झटके लगे लेकिन आयुष लोहारुका (23) और कुमार रजनीश (0) क्रीज पर डटे हुए हैं। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार ने 50 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन बनाए हैं और अब भी सिक्किम से 16 रन पीछे है।
सिक्किम की ओर से पालजोर, क्रांति कुमार और ली योंग लेप्चा को एक-एक सफलता मिली।

सिक्किम की शानदार पहली पारी – 429 रन
सिक्किम ने अपनी पहली पारी में 429 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टीम के धुरंधर बल्लेबाज क्रांति कुमार ने 137 रन (14 चौके, 2 छक्के) की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। रॉबिन लिम्बू (91) और गुरिंदर सिंह (68) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। बिहार की ओर से सूरज कश्यप सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 51 ओवर में 142 रन देकर 4 विकेट झटके। शुभम और हिमांशु सिंह ने 2-2 विकेट लिए। आमोद यादव को 1 विकेट मिला।
पहली पारी-बिहार 265 पर सिमटी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम पहली पारी में 265 रन पर आउट हो गई। टीम के कप्तान सकीबुल गनी (66 रन, 74 गेंद, 8 चौके) और आयुष लोहारुका (63 रन, 93 गेंद, 10 चौके, 1 छक्का) ने शानदार अर्धशतक जड़े। हिमांशु सिंह (40 रन) और बिपिन सौरभ (22 रन) ने निचले क्रम से योगदान दिया। सिक्किम की ओर से अनकुर ने 5 विकेट लेकर बिहार की बल्लेबाजी को बिखेरा, जबकि ली योंग लेप्चा ने 3 और क्रांति कुमार ने 2 विकेट झटके।
मैच की स्थिति
बिहार अगर चौथे दिन सुबह जल्दी विकेट नहीं गंवाता है तो बढ़त लेकर सिक्किम पर दबाव बना सकता है।दूसरी ओर, सिक्किम की नजरें जल्दी विकेट निकालकर मुकाबले को अपने पक्ष में करने पर होंगी।
मैच सारांश
बिहार-पहली पारी: 265 (सकीबुल गनी 66, आयुष लोहारुका 63, अनकुर 5/81)
सिक्किम-पहली पारी: 429 (क्रांति कुमार 137, रॉबिन लिम्बू 91, सूरज कश्यप 4/142)
बिहार-दूसरी पारी: 148/3 (मंगल महरौर 59, सरमन निगरोध 45, पालजोर 1/12)