Wednesday, November 12, 2025
Home झारखंडक्रिकेट रणजी ट्रॉफी एलिट ग्रुप : कुमार कुशाग्र की दोहरी शतकीय पारी

रणजी ट्रॉफी एलिट ग्रुप : कुमार कुशाग्र की दोहरी शतकीय पारी

झारखंड ने बनाई मजबूत स्थिति, बड़ौदा पर 428 रनों की बढ़त

by Khel Dhaba
0 comment

वडोदरा, 9 नवंबर। रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एलिट ग्रुप मुकाबले में झारखंड ने कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा में पहली पारी में 506 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। युवा बल्लेबाज कुमार कुशाग्र ने फर्स्ट क्लास कैरियर की दूसरी दोहरी शतकीय पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। बड़ौदा ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 30 ओवर में 3 विकेट पर 76 रन बनाए थे और अब भी 428 रनों से पिछड़ रही थी।

कुमार कुशाग्र की ऐतिहासिक डबल सेंचुरी

झारखंड की ओर से बल्लेबाजी की शुरुआत साधारण रही। सलामी बल्लेबाज शरनदीप सिंह 9 रन बनाकर और शिखर मोहन 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर आए कुमार कुशाग्र ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने शानदार तकनीक और धैर्य का परिचय देते हुए 367 गेंदों पर 234 रन ठोके। उनकी पारी में 23 चौके और 4 छक्के शामिल थे। यह उनके फर्स्ट क्लास कैरियर का दूसरा दोहरा शतक है। इसके पहले कुमार कुशाग्र ने सत्र 2021-22 में नागालैंड के खिलाफ 266 रन की शानदार पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें : रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप Sikkim vs Bihar : बिहार के खिलाफ सिक्किम को बढ़त

मध्यक्रम की उपयोगी साझेदारियां

कुशाग्र के साथ विराट सिंह ने 83 रनों की साझेदारी कर टीम को स्थिरता दी। विराट 46 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान ईशान किशन ने 28 रन बनाए, लेकिन वे लंबी पारी नहीं खेल सके। इसके बाद रॉबिन मिन्ज ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 79 रन (90 गेंद, 10 चौके, 1 छक्का) बनाए। कुशाग्र और रॉबिन के बीच 135 रनों की साझेदारी हुई जिसने झारखंड की पारी को गति दी।

निचले क्रम का योगदान भी अहम रहा

अनुकूल रॉय ने 28 और साहिल राज ने 39 रन की पारियां खेलीं। साहिल और कुशाग्र के बीच 118 रनों की साझेदारी हुई जिससे झारखंड का स्कोर 500 के पार पहुंचा। टीम 140 ओवर में 506 रन पर ऑलआउट हुई।

यह भी पढ़ें : मेंस अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट : आकाश राज का शतक गया बेकार

बड़ौदा के गेंदबाजों की मेहनत बेकार गई

बड़ौदा की ओर से महेश पिठिया ने 34 ओवर में 156 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि भरगव भट्ट ने 36 ओवर में 123 रन देकर 3 विकेट झटके। तेज गेंदबाज राज लिम्बानी (2/52) और रसीख सलाम (2/83) को दो-दो सफलताएं मिलीं। बावजूद इसके झारखंड के बल्लेबाजों के सामने उनकी मेहनत फीकी पड़ गई।

यह भी पढ़ें : विमला देवी मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट : ट्रैम्फेंट सीसी सेमीफाइनल में

बड़ौदा की कमजोर शुरुआत, झारखंड का पलड़ा भारी

झारखंड के विशाल स्कोर के जवाब में बड़ौदा की टीम की शुरुआत खराब रही। 30 ओवर तक टीम तीन विकेट गंवाकर केवल 76 रन ही बना सकी। झारखंड के गेंदबाजों ने नई गेंद से सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए बड़ौदा के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। झारखंड की ओर से गेंदबाजों ने शुरुआती झटके देकर घरेलू टीम पर दबाव बना दिया है। मैच के इस चरण में झारखंड की स्थिति बेहद मजबूत मानी जा रही है। झारखंड की ओर से साहिल राज ने 2 और ऋषभ ने 1 विकेट चटकाये।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights