बेंगलुरु, 8 नवंबर। भारतीय क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि भारत ‘ए’ टीम के कप्तान ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन चोट लग गई है। फिलहाल वे टीम के फिजियो की निगरानी में हैं, और उनकी चोट को गंभीर नहीं माना जा रहा है।
मैदान पर लगी तीन बार गेंद
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड उत्कृष्टता केंद्र के मैदान पर दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शेपो मोराकी की गेंद पंत को तीन बार लगी। एहतियात के तौर पर पंत को रिटायर्ड हर्ट कर दिया गया। उन्हें बाद में बाएं हाथ पर पट्टी बांधे देखा गया। जब पंत मैदान से लौटे, तब वह 22 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे थे। उनकी जगह ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी के लिए आए।
इसे भी पढ़ें : ऋषभ पंत फिट, भारत ए टीम की कप्तानी करेंगे
टीम प्रबंधन का बयान
टीम के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि टीम के फिजियो ऋषभ पंत की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी तो वे दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।

कैसे लगी चोट
पहले उन्होंने रिवर्स पुल शॉट खेलने की कोशिश में हेलमेट पर गेंद खाई। इसके बाद कोहनी पर गेंद लगी, और फिर एक गेंद पेट के हिस्से पर लगी, जिससे वह दर्द से कराह उठे। तीनों मौकों पर उन्हें मेडिकल सहायता दी गई।
इंडिया ‘ए’ के कोच ऋषिकेश कानितकर ने अंततः पंत को मैदान छोड़ने को कहा, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज खेल जारी रखना चाहते थे।
इसे भी पढ़ें : डब्ल्यूटीए फाइनल्स : सबालेंका और रयबाकिना में खिताबी जंग
टेस्ट सीरीज से पहले चिंता
पहली पारी में 24 रन बनाने वाले पंत को 14 नवंबर से शुरू हो रही भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वे समय पर फिट हो जाएंगे।