दरभंगा, 27 नवंबर। मिथिला क्रिकेट एकेडमी दरभंगा के तत्वावधान में आयोजित दरभंगा चैंपियन्स ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के 14वें मैच में संदीप ड्रीम इलेवन ने एन्जल हाई स्कूल इलेवन की टीम को 72 रनों से मात दी।
स्थानीय डॉ नागेंन्द्र झा स्टेडियम के मैदान में बुधवार को खेले गए मैच में संदीप ड्रीम इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 172 रन बनायाl कप्तान त्रिपुरारी केशव ने शानदार 60 रन की पारी खेली और सचिन कुमार ने 52 रन बनाया l
एन्जल हाई स्कूल इलेवन टीम के गेंदबाज मणिकांत, आमिर इरफ़ान, हेदायत, अल्तमिस और गोलू ने 1-1 विकेट लिया l
जबाब में एन्जल हाई स्कूल इलेवन की टीम 14 ओवर में मात्र 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई l अल्तमिस ने शानदार 59 रन और तथागत ने 12 रन बनायाl
संदीप ड्रीम इलेवन टीम के गेंदबाज सुभाष चंद्रा और जिम्मी खान ने 3-3 विकेट, अनुराग ने 2 विकेट, कप्तान त्रिपुरारी केशव व गुड्डू सरकारी ने 1-1 विकेट लिया l
मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार त्रिपुरारी केशव को एम आर खान के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया l
प्रतियोगिता के संयोजक व सचिव साजिद हुसैन व राशिद हुसैन ने बताया कि 30 नवम्बर को फाइनल मैच संदीप ड्रीम इलेवन वनाम एन्जल हाई स्कूल इलेवन टीम के बीच सुबह 10 बजे से खेला जायेगा l