28 C
Patna
Saturday, October 19, 2024

Lalit Narayan Mishra Under-14 Cricket Series का खिताब मधुबनी मास्टर क्लब को

पूर्णिया, 20 जनवरी। स्थानीय जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर पूर्णिया में आयोजित भूतपूर्व रेल मंत्री स्व ललित नारायण मिश्रा क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता अंडर-14 आयु वर्ग प्रतियोगिता के द्वितीय मैच मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब बनाम हरिओम स्पोर्ट्स के बीच मुकाबला खेला गया।

मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के कप्तान हरशु ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आल आउट होकर 169 रन का स्कोर खड़ा किया। स्वजय ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 40 रन, कप्तान हरशु ने 18 रन एवं शालिक ने 35 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

हरिओम स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए युवराज एवं रौनक ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। क्षेतीज ने 1 विकेट प्राप्त किया।

हरिओम स्पोर्ट्स जीत के लिए 170 रनों का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 ही बना पाई। और 22 रनों से मुकाबला जीत कर मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्रिकेट ने भूतपूर्व रेल मंत्री स्व ललित नारायण मिश्रा क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता अंडर 14 आयु वर्ग में 1-1 से बराबरी कर ली।

हरिओम स्पोर्ट्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए निशांशु नमन ने 8 चौके की मदद से 48 रन एवं लकी ने 24 रनों की पारी खेली। मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए डेरेन रिजा ने 3 विकेट, स्वजय ने 4 विकेट प्राप्त किया।

तीन मैचों के क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता का शुभारंभ खिलाड़ियों के अभिभावक राजेश रंजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं सिक्का उछालकर टास कराकर विधिवत खेल शुरू किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे का खेल देख हम सभी काफी प्रभावित हैं। इस तरह का आयोजन बहुत ही आवश्यक है। खिलाड़ियों को खेलने का अवसर देने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद। मैच अंपायर हर्षवर्धन कुमार एवं अभिजीत भारती स्कोरर अरमान थे।

ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि कल दिनांक 21/01/2024 को भूतपूर्व रेल मंत्री स्व ललित नारायण मिश्रा तीन मैचों के क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता का ओपन टू ऑल वर्ग में अंतिम मैच खेला जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights