31 C
Patna
Thursday, March 28, 2024

+91 राष्ट्रीय ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतिभा दिखाने का दे रहा है बड़ा प्लेटफॉर्म, खुद और अपनी टीम का कराएं रजिस्ट्रेशन

पटना। बेंगलुरु की संस्था प्लस सर्कल क्लब ऑफ इंडिया लेवल पर एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है। टूर्नामेंट का नाम है +91 राष्ट्रीय ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट। इस टूर्नामेंट में कुल 1.5 करोड़ की पुरस्कार राशि बांटी जायेगी। न केवल इनामों की बारिश होगी बल्कि आपको और आपकी टीम को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मौका मिलेगा। रजिस्ट्रेशन चालू है। तो देर किस बात की है जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं। इस टूर्नामेंट को भारत के खेल मंत्रालय और फिट इंडिया से मान्यता प्राप्त है। यह जानकारी राष्ट्रीय खेल समिति के सदस्य महताब आलम ने दी।

महताब आलम ने बताया कि बिहार और झारखंड में तेज गति से रजिस्ट्रेशन हो रहा है। खिलाड़ी अपनी टीम के साथ इस टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।

चार कैटेगरी में आयोजित होगा टूर्नामेंट

यह टूर्नामेंट चार कैटेगरी अंडर-15, अंडर-19, 19 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से अधिक कैटेगरी में आयोजित की जायेगी। टूर्नामेंट नॉकआउट होगा। कॉरपोरेट जगत की टीमें हिस्सा ले सकती हैं। कॉरपोरेट सिगमेंट का मैच अलग से होगा।

अगले महीने से होगी इसकी शुरुआत

इस टूर्नामेंट की शुरुआत सितंबर माह से होगी। पहले राज्य स्तर पर फिर जोनल और फिर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जायेगा। टूर्नामेंट का फाइनल 31 दिसंबर को होगा।

देश के 107 शहरों में होंगे मैच

टूर्नामेंट के मैच देश के 107 शहरों में होंगे। मैच शहर के स्थानीय ग्राउंड पर खेले जायेंगे।

पुरस्कारों की बारिश

टूर्नामेंट में कुल 1.5 करोड़ की राशि पुरस्कार स्वरुप बांटी जायेगी। व्यक्तिगत नकद पुरस्कार के अलावा राज्य, जोनल और राष्ट्रीय स्तर पर विजेता और उपविजेता टीम के लिए पुरस्कार राशि होगी।

बिहार में इनसे कर सकते हैं संपर्क

विशेष जानकारी के लिए खिलाड़ी www.pluscircleclub.org/+91cricket को लॉग इन कर जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा बिहार और झारखंड में रजिस्ट्रेशन के लिए महताब आलम (मोबाइल नंबर 9470002284), विश्वजीत मुखर्जी (9831258606) और संतोष तिवारी (99056 64592) से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights