Home राष्ट्रीयफुटबॉल 63rd SUBROTO CUP बालिका फुटबॉल : असम व मणिपुर की टीम क्वार्टरफाइनल में

63rd SUBROTO CUP बालिका फुटबॉल : असम व मणिपुर की टीम क्वार्टरफाइनल में

by Khel Dhaba
0 comment

नई दिल्ली, 9 अगस्त 2024: बेतकुची हाई स्कूल, गुवाहाटी, असम और पोरोमपट सबल लीकाई हाई स्कूल, इम्फाल, मणिपुर ने 63वें सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाकर अपने-अपने समूहों में शीर्ष स्थान हासिल किया। वे बांग्लादेश क्रीरा शिक्षा प्रतिष्ठान, क्रिश्चियन हायर सेकेंडरी स्कूल, मेघालय, त्रिपुरा स्पोर्ट्स स्कूल, होम मिशन स्कूल, आइजोल, मिजोरम, और पिछले साल के उपविजेता जीएसएसएस, अलखपुरा, हरियाणा के साथ क्वार्टरफाइनल में खेलेंगे। ये मैच कल अंबेडकर स्टेडियम और केआईआईटी ग्लोबल स्कूल, गुरुग्राम में खेले जाएंगे।

ग्रुप ए के अंतिम मैच में, बेतकुची हाई स्कूल ने जवाहर नवोदय विद्यालय, मेघालय को 4-0 से हराकर नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की की, जबकि संत बाबा हरि सिंह मॉडल स्कूल, महिलपुर, पंजाब ने कोस्ट गार्ड पब्लिक स्कूल, नानी दमन को 13-0 से हराकर अपना अभियान समाप्त किया। इस मैच में हरमीन और गुरलीन ने चार-चार गोल किए।

ग्रुप सी में, पोरोमपट सबल लीकाई हाई स्कूल ने गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ को 8-0 से हराकर अजेय रहते हुए नॉकआउट के लिए क्वालिफाई किया। एस. अल्वाडेवी ने इस मैच में हैट्रिक बनाई। समूह के अंतिम मैच में, इन्फोकस इंडिया पब्लिक स्कूल, पश्चिम बंगाल ने एसआरवी मॉडल एचएसएस, केरल को 2-0 से हराकर समूह में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

क्वार्टरफाइनल मैच

अंबेडकर स्टेडियम में:
मदर इंटरनेशनल स्कूल, रांची, झारखंड बनाम त्रिपुरा स्पोर्ट्स स्कूल, त्रिपुरा
जीएसएसएस अलखपुरा, भिवानी, हरियाणा बनाम होम मिशन स्कूल, 1 मिजो बीएन एनसीसी, आइजोल (एनसीसी)
केआईआईटी ग्लोबल स्कूल, गुरुग्राम में:
बेतकुची हाई स्कूल, गुवाहाटी, असम बनाम बांग्लादेश क्रीरा शिक्षा प्रतिष्ठान, बांग्लादेश
पोरोमपट सबल लीकाई हाई स्कूल, इम्फाल ईस्ट, मणिपुर बनाम क्रिश्चियन हायर सेकेंडरी स्कूल, मेघालय

पांचवें दिन के परिणाम

समूह ए:
बेतकुची हाई स्कूल, असम ने जवाहर नवोदय विद्यालय, मेघालय को 4-0 से हराया
संत बाबा हरि सिंह मॉडल स्कूल, महिलपुर, पंजाब ने कोस्ट गार्ड पब्लिक स्कूल, नानी दमन को 13-0 से हराया
समूह सी:
पोरोमपट सबल लीकाई हाई स्कूल, मणिपुर ने गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ को 8-0 से हराया
इन्फोकस इंडिया पब्लिक स्कूल, पश्चिम बंगाल ने एसआरवी मॉडल एचएसएस, केरल को 2-0 से हराया

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights