नई दिल्ली। भारत के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम शनिवार को यहां पहुंच गई। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को 15 सितंबर को धर्मशाला में, 18 को मोहाली में और 22 सितंबर को बेंगलुरु में भारतीय टीम के साथ टी-20 मैच खेलने हैं।
मेहमान टीम के मुख्य तेज गेंदबाज कगिसो रबादा इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित है। रबादा ने ट्विटर पर लिखा, फिर से भारत में क्रिकेट खेलने को लेकर उत्साहित हूं।
टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर से विशाखापत्त्ननम में, दूसरा 10 अक्टूबर से पुणे में और तीसरा 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका ने ओटिस गिब्सन का कार्यकाल नहीं बढ़ाया है और ईनोक क्वे टीम के नए डायरेक्टर के रूप में टीम के साथ भारत दौरे पर आए है।
दक्षिण अफ्रीका टी-20 टीम : क्विंटन डीकॉक (कप्तान), रैसी वेन डर डुसेन (उप-कप्तान), तेम्बा बवुमा, जूनियर डाला, बीजॉर्न फॉर्चुइन, ब्यूरेन हेंडरिक्स, रीजा हेंडरिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोट्र्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबादा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे।